Interview with Vivek tariyal.
- Mukti.
- Nov 15, 2017
- 3 min read


1. First Of All As A Writer What You Think About Writing Poetry and Writing Others? How it’s Difficult for You?
Ans : कविता अभिव्यक्ति का सरल, सहज और सशक्त माध्यम है। लेखन की अन्य विधाओं की तुलना में कविता पाठक मन तक पहुँचने और पाठक का ध्यान आकर्षित करने का प्रभावी माध्यम है। यदि लेखों की बात करें तो उसमें लेखक जितना विस्तार से चाहे अपनी बात पाठक के सम्मुख रख सकता है किन्तु कविता की कुछ पंक्तियाँ ही पाठक तक सम्पूर्ण सन्देश पहुँचा देती हैं एवं पाठक उसका अर्थ समझने या व्याख्या करने हेतु मुक्त होता है, यही तो कविता का सौंदर्य है। ऐसा प्रतीत हो सकता है कि कविता की लय को बनाए रखना अत्यंत मुश्किल कार्य है लेकिन एक कवि हेतु यह ह्रदय उद्गारों की सहज अभिव्यक्ति मात्र होता है।
2. Tell Me Some Thing about Your Book? [In one or two line].
Ans : "उदय - एक नए युग का" एक कविता संकलन है जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं, देश प्रेम एवं सामाजिक मुद्दों पर कविताएँ लिखी गई हैं। प्रस्तुत कविताएँ मात्र कवि मन की अभिव्यक्ति नहीं हैं अपितु समाज में बदलाव लाने हेतु एक प्रयास हैं। कविताओं में प्रयुक्त एक-एक शब्द समाज के बदलाव एवं मानव सभ्यता के पुनुरुत्थान को समर्पित है।
3. As I saw On Amazon you write about India, Did You Think your Self a True Country Lover?
Ans : इस विषय में कोई दोराह नहीं कि मैं एक सच्चा देशभक्त हूँ। किन्तु एक देशभक्त होने के साथ-साथ मैं संस्कृत की इस पंक्ति "वसुधैव कुटुंबकम" अर्थात सम्पूर्ण वसुधा हमारा परिवार है का अनुसरण करता हूँ । मेरे लिए मानवता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
4. You have discussed about Social Issues on your book, which is a prime social problem in India? And how to solve it?
Ans : आज हमारा समाज अनेकों समस्याओं और कुरीतियों से प्रभावित है। मेरे मत में लगभग सभी समस्याओं का संभावित और सबसे प्रभावशाली समाधान शिक्षा है। शिक्षा से मेरा तात्पर्य केवल तथ्यों एवं आंकड़ों वाले किताबी ज्ञान से नहीं है अपितु मूल्य परक शिक्षा से भी है। मेरा मानना है कि अज्ञान और तार्किक क्षमता की कमी विभिन्न सामाजिक समस्याओं और कुरीतियों का प्रमुख कारण एवं समाज निर्माण के कार्य में बाधा डालने वाले प्रमुख कारक हैं जिन्हें शिक्षा के माध्यम से ही समूल नष्ट किया जा सकता है।
5. What your Poetries and You Want to Promise with your Reader?
Ans : मेरा विश्वास है कि पाठक कहीं न कहीं स्वयं को इस संकलन की कविताओं से जुड़ा हुआ पाएगा। प्रस्तुत कविताओं का उद्देश्य समाज उत्थान में सहयोग देना एवं लोगों की सोई चेतना को झकझोरना है। मेरी अपेक्षा है कि इन कविताओं से प्रेरणा पाकर युवा वर्ग देश की कमान अपने हाथों में लेने हेतु आगे आएगा। मुझे विश्वास है कि पाठक मेरे इस प्रयास को सराहेंगे एवं समाज उत्थान के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग देंगे।
6. Writing poetry is difficult, because poets have to tell strong message in one line with rhymes? What you think about that?
Ans : भले ही कविताएँ लिखना एक कठिन कार्य लगे किन्तु मेरे लिए कविताएँ लिखना आत्म-संतुष्टि एवं आतंरिक शांति का स्रोत है।
7. How you Decide to take this title “Uday – Ek Naye Yug Ka”?
Ans : इस काव्य संकलन का शीर्षक तय करना काफी मुश्किल था क्योंकि सभी कविताएँ अलग-अलग मुद्दों एवं विषयों पर लिखी गई हैं। शीर्षक ऐसा होना चाहिए था जो कि जन सामान्य द्वारा समझा जा सके। मित्रों के साथ काफी विचार विमर्श के पश्चात यह शीर्षक रखा गया क्योंकि सभी कविताएँ कहीं न कहीं एक नए समाज के उदय की ओर इंगित करती हैं।
8. Tell me something About Your Self?
Ans : मैं ऋषिकेश (उत्तराखंड) के एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ। मैंने विद्यालयी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश एवं रायवाला से पूरी की। तत्पश्चात मैंने देहरादून प्रौद्योगिकी संस्थान (उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय) से एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण अभियांत्रिकी में बी.टेक(ऑनर्स) किया। वर्तमान में मैं एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ऊर्जा मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों का एक संयुक्त उद्यम, भारत सरकार) में तकनीकी अभियंता के पद पर कार्यरत हूँ। मुझे साहित्य पढ़ने, लिखने, वाद-विवाद, बैडमिंटन खेलने एवं वेबसाइट बनाने इत्यादि का शौक है।
9. Your Interest area of Writing?
Ans : मैं मुख्यतः प्रेरणात्मक विषयों, महिला सशक्तिकरण, देश-प्रेम, सामाजिक मुद्दों आदि पर लिखता हूँ। विभिन्न लेखन शैलियों में मैं कविता लेखन से विशेष जुड़ाव महसूस करता हूँ।
10. At last Massage you want to share with us and our readers?
Ans : जीवन का प्रत्येक क्षण मूल्यवान है, आइये इसका सदुपयोग करें एवं कुछ ऐसा कार्य करें जो हमारे जीवन और अस्तित्व को अर्थपूर्ण बनाए। इसके अलावा सभी पाठकों से इस कविता संकलन की समीक्षा अपेक्षित है। समीक्षा हेतु नीचे दिए गए गूडरीड्स एवं अमेज़न लिंक का प्रयोग करें या admin@vivektariyal.com पर समीक्षा प्रेषित करें।
Comments