top of page

उदय एक नए युग का - विवेक तरियाल

  • Mukti.
  • Dec 16, 2017
  • 4 min read

कविता अभिव्यक्ति का सरल, सहज और सशक्त माध्यम है। लेखन की अन्य विधाओं की तुलना में कविता पाठक मन तक पहुँचने और पाठक का ध्यान आकर्षित करने का प्रभावी माध्यम है। यदि लेखों की बात करें तो उसमें लेखक जितना विस्तार से चाहे अपनी बात पाठक के सम्मुख रख सकता है किन्तु कविता की कुछ पंक्तियाँ ही पाठक तक सम्पूर्ण सन्देश पहुँचा देती हैं एवं पाठक उसका अर्थ समझने या व्याख्या करने हेतु मुक्त होता है, यही तो कविता का सौंदर्य है। ऐसा प्रतीत हो सकता है कि कविता की लय को बनाए रखना अत्यंत मुश्किल कार्य है लेकिन एक कवि हेतु यह ह्रदय उद्गारों की सहज अभिव्यक्ति मात्र होता है।

ये मेरे शब्द नहीं है कविताओं के बारे में ये कहना Mr. Vivek Tariyal जी का है, मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है | मैंने अपने इस ब्लॉग में इंग्लिश बुक्स को रिव्यु किया है, आज हम यहाँ उदय एक नए युग का जो की विवेक तरियाल जी के द्वारा लिखा हुआ है को डिसकस करेंगे| मुझे हिंदी पड़ना, हिंदी लिटरेचर, हिंदी नोवेल्स पड़ना उतना ही अच्छा लगता है जितना इंग्लिश लिटरेचर,

अमेज़न पे जब मैंने उदय के नए युग का टाइटल देखा तो इस बुक का टाइटल और इसका कवर पेज मुझे काफी अट्रैक्टिव लगा और मैंने इसे पड़ने का सोचा| इस बुक को पड़ने के बाद हमने उदय जी के साथ एक इंटरव्यू भी किया जो इस ब्लॉग पे ही है|

उदय - एक नए युग का" एक कविता संकलन है जिसमें जीवन के विभिन्न पक्षों जैसे की , देश प्रेम एवं सामाजिक मुद्दों पर कविताएँ लिखी गई हैं। कविताएँ मात्र कवि मन की बात को व्यक्त करने का तरीका ही नहीं हैं बल्कि समाज में कुछ बदलाव लाने हेतु एक कोशिश हैं। कविताओं में उपयोग हुए एक-एक शब्द समाज के बदलाव एवं मानव सभ्यता के पुनुरुत्थान को दिए गए है।

उदय एक नए युग का मेरे वेबसाइट पे पहली हिंदी बुक [ काव्य संग्रह ] है, मैंने बहुत सारे फेमस ऑथर्स की बुक पड़ी है उनका रिव्यु किया है, पहली बार मैंने एक हिंदी बुक का रिव्यु अपनी ब्लॉग पे किया है, मेरे अनुभव के अनुसार फिक्शन और कविताओं दोनों का लिखने बहुत ही मुश्किल काम है , हमें लेखकों का उनके हुनर का सम्मान करना चहिये \ कविताओं का तो ऐसा है की कविता लिखते समय लेखक को बहुत ही कम शब्दो में अपनी बात कहनी होती है वो भी लय के साथ, लय बद्ध और विचाओ की गहराई से युक्त कविता पड़ते समय पड़ने वाला उसमे खो जाता अगर वो प्रभाव शाली हो, विवेक की बुक मुझे इन स|रे गुणों से युक्त लगी और विवेक ने इस बुक के साथ उनके उठाये मुद्दों के साथ पूरा इंसाफ किया है|

तू सीता है, तू द्रौपदी, तू रानी लक्ष्मी बाई है,

तू ही रजिया सुल्ताना है, तू ही पन्ना दाई है |

तेरे सतीत्व के सम्मुख खुद मृत्यु भी शरमाई है,

आधार है इस धरती का तू, ईश्वर की परछाई है |

ये पंक्ति उदय के "पवित्र है तू". की मेरी पसंदीदा पंक्ति है|

मेरा विश्वास है कि पाठक कहीं न कहीं खुद को इन कविताओं से जुड़ा हुआ पाएगा। प्रस्तुत कविताओं का उद्देश्य समाज उत्थान में सहयोग देना एवं लोगों की सोई चेतना को झकझोरना है। मेरी अपेक्षा है कि इन कविताओं से प्रेरणा पाकर युवा वर्ग देश की कमान अपने हाथों में लेने हेतु आगे आएगा। मुझे विश्वास है कि पाठक मेरे इस प्रयास को सराहेंगे एवं समाज उत्थान के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग देंगे। कविता पड़ना मेरे लिए -संतुष्टि एवं आतंरिक शांति का अनुभव है।

इस काव्य संकलन को विवेक तरियाल जी ने अलग-अलग सेक्शन के हिसाब से बाटा है [Female oriented poems] [ inspirational poems] [ desh prem] [ social issues] [ other important topics] इन सारे सेक्शन में अलग किया गया है,

उदय एक नए युग का, इस काव्य संकलन में कवी ने गरीबी, दीपावली पे होने वाले प्रदूषण, होली के त्योहार पे सारे

भेद भाव भूल कर होली एक भारत वासी की तरह मानाने का सन्देश दिया है, मानव जीवन के व्यवहारों का कैसा रूप है, कैसे हमे आचरण कारण चाहिए इन मुद्दों पे जैसे अभिमान, भूख, मानवता, आदि को बहुत खूबसूरत तरीके से कविता के रूप में दर्शाया गया है|

वाकई में क़लम में तलवार से ज्यादा ताकत होती है, कवी या लेखक की क़लम में इतनी ऊर्जा होती है जो एक नए विचारो का निर्माण करने की गलत धारणाओं से लड़ने की समाज को एक नए और ऊर्जा से भरी क्रातिकारी विचार देने की ताकत होती है, एक अच्छी कविता और सही सन्देश का उचित मिलन आपको उदय एक नए युग का, विवेक तरियाल की बुक में मिल जायेगा |

मुझे बुक का title बहुत प्रभावशाली लगा सही मायने में विवेक की कवितायेँ एक नए युग का और नयी सोच का उदय है|इस बुक में आपको 31 काफी प्रभावशाली और नए सही विचारो से युक्त काव्यों का संकलन मिलेगा| अगर आपको हिंदी में रूचि है और आपको कविताओं में रूचि है तू आपको ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए|विवेक की हिंदी काफी अच्छी है उनका हिंदी भाषा में गहराई से पकड़ है , कवी ने बुक के अंत में कठिन शब्दों की मीनिंग लास्ट पेज पे दी गयी है जो इस बुक को सही से समझने में मद्दद करेगी| विवेक ने जो मुझे एक नयी सिख दी है वो है हिंदी और हिंदी लिटरेचर से एक जुड़ाव|

Book Link:


 
 
 

コメント


Featured Posts
Check back soon
Once posts are published, you’ll see them here.
Recent Posts
Archive
Search By Tags
Follow Us
  • Facebook Basic Square
  • Twitter Basic Square
  • Google+ Basic Square
bottom of page